रांची न्यूज डेस्क: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मोहल्ले में शुक्रवार रात वर्चस्व की लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें तवरेज, मो. नदीम और छोटकू गंभीर रूप से घायल हो गए। छोटकू को सीने के पास गोली लगी, जबकि नदीम को दो और तवरेज को एक गोली लगी। इसके अलावा मो. इमू और शमीम सहित कई अन्य लोग मारपीट में बुरी तरह जख्मी हुए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और गुस्साए स्थानीय लोग विरोध में डोरंडा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि होटवार जेल में बंद मो. अली के गुर्गों—मो. मोइन, ट्विंकल, साहेब, फैज, साद, अज्जू और अन्य—ने इस फायरिंग को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी और कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात 9 बजे मो. इमू की नीम चौक के पास कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की थी, जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर करीब 10:30 बजे इमू के परिवार वाले आरोपियों से जवाब मांगने पहुंचे, जहां मामला बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प और फायरिंग तक जा पहुंचा।
हमलावरों ने ताबड़तोड़ करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिससे इमू के परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डोरंडा इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।